ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

सीएम साय का ऐलान-पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के परिवार को देंगे 10 लाख

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर के दिवंगत पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है. साथ ही पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नाम पर पत्रकार भवन भी बनाया जाएगा.

इस बात का एलान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर बलरामपुर जिले के दौर पर रवाना होने से पहले किया.

इस दौरान सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म करने कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिले. अगर विधानसभा में विधेयक पारित नहीं होता तो आरक्षण नहीं मिलता. कांग्रेस का इतिहास रहा है कि वह आरक्षण विरोधी है.

साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश में कुल 33 जिले हैं, जिनमें से 16 अधिसूचित क्षेत्र आते हैं. अधिसूचित क्षेत्र के सभी अध्यक्ष के पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित होंगे. वहीं 33 में से 4 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

सैप्टिक टैंक में मिली थी लाश

ज्ञात हो कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम से लापता थे. फिर उसका शव आरोपी ठेकेदार रितेश चंद्राकर के बाड़े के सेप्टिक टैंक से मिली थी.

आरोपियों ने मुकेश चंद्राकर के शव को टैंक में छुपाकर ऊपर से ढलाई कर दिया था. पुलिस ने जेसीबी से टैंक तोड़ कर शव बरामद किया था.

पीएम रिपोर्ट में सामने आया था कि मुकेश को बेरहमी से मारा गया था. उनके सिर में 15 फ्रैक्चर थे, गर्दन और कई पसलियां टूटी हुई थी.

इस हत्याकांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया है.

एसआईटी की टीम ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया है.

अभी सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.

error: Content is protected !!