बगदाद: चर्च के पास हुए विस्फोट में 14 मौतें
बगदाद | एजेंसी: इराक की राजधानी बगदाद में एक चर्च के सामने हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक पुलिस सूत्र के हवाले से कहा कि योहन्ना गिरिजाघर के समक्ष कार बम विस्फोट दोपहर उस वक्त हुआ, जब बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस मानने के लिए जुटे हुए थे.
इराक में पिछले कुछ वर्षो में व्यापक हिंसा का गवाह बना है. संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के मुताबिक इस साल जनवरी से लेकर नवंबर तक देश में 8109 इराकियों की मौत हो गई, जिसमें 952 इराकी सुरक्षाकर्मी शामिल थे.