ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

चाइनीज मांझा ने ली मासूम की जान

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चाइनीज मांझा ने एक सात साल के मासूम बच्चे की जान ले ली है.

बच्चा अपने पिता के साथ रविवार की शाम घूमने जा रहा था, उसी दौरान अचानक उसके गले में मांझा फंस गया.

मांझे से बच्चे की गर्दन कट गई और वह लहूलुहान हो गया. बच्चे का पिता उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई.

पुलिस के मुताबिक संतोषी नगर निवासी धनेश साहू रविवार शाम लगभग 5 बजे अपने 7 साल के बच्चे पुष्कर साहू के साथ बाइक से कटोरा तालाब गार्डन घूमने जा रहे थे.

दोनों पचपेड़ी नाका के पास पहुंचे थे, उसी दौरान अचानक एक पतंग और उसके साथ चाइनीज मांझा उड़कर आया और बच्चे के गले में फंस गया.

बच्चे के गले में जैसे ही मांझा फंसा बच्चा रोने लगा. धनेश ने गाड़ी रोककर मांझे को बाहर निकाला तब तक बच्चे का गला काफी गहरा कट चुका था.

बच्चे के गले से काफी खून बहने लगा. धनेश तत्काल बच्चे को लेकर पास के एक निजी अस्पताल पहुंचा, वहां समय पर उपचार नहीं हुआ और बच्चे को मेकाहारा रेफर कर दिया.

इसके बाद धनेश बच्चे को लेकर मेकाहारा गए और वहां भर्ती कराया.  जहां बच्चे का उपचार तो शुरू हुआ लेकिन कुछ देर में ही उसने दम तोड़ दिया.

महिला वकील भी हुई घायल

उधर रायपुर के पंडरी में एक महिला वकील भी मांझा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.

बताया गया कि महिला वकील पूर्णशा कौशिक स्कूटी से पंडरी मॉल के पास एक्सप्रेस-वे पर जा रही थी.

उसी दौरान मांझा उनके गले पर आ गया. जिससे उनका गला काफी गहरा कट गया. साथ ही उनका हाथ का अंगूठा भी कट गया है.

बताया गया कि महिला को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया गया.

error: Content is protected !!