चीन: महिला ने 19 बच्चों को ज़हर दिया
बीजिंग | एजेंसी: चीन में विषाक्त दही खाने के बाद हालत बिगड़ने पर प्राथमिक विद्यालय के 19 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दो दिन पूर्व एक महिला ने बच्चों को विषाक्त दही दी थी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, घटना हुनान प्रांत के लौदी शहर में हुई. पुलिस ने आरोपी महिला (34 वर्ष) को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने संभावना जताई है कि महिला मानसिक बीमारी से ग्रस्त है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने दही में चूहा नाशक और खरपतवार नाशक दवा मिला उसे स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में पहुंचाने की बात कबूली है.
19 छात्रों में से तीन की हालत गंभीर है, लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि वे खतरे से बाहर हैं.