चीन में एकल संतान नीति में ढील
बीजिंग | एजेंसी: चीन के 31 प्रांतों में से 29 प्रांतों ने दशकों पुरानी एक संतान की नीति में ढील दे दी गई है. यह जानकारी गुरुवार को एक वरिष्ठ परिवार नियोजन अधिकारी ने दी. समाचारो के अनुसार नीति में बदलाव होने से उन दंपत्तियों को दूसरी संतान पैदा करने की अनुमति मिल गई है, जिनके माता-पिता की एक ही संतान है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के अधिकारी यांग वेनझुआंग ने बताया कि 17 जनवरी को झेजियांग प्रांत में एक संतान नीति में ढील को हरी झंडी मिली थी, हालांकि सिनजियांग और तिब्बत में अभी भी इसे लागू नहीं किया गया.
यांग ने बताया कि इस साल मई के अंत में लगभग 2,71,600 दंपत्तियों ने दूसरे बच्चे को जन्म देने के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 2,41,300 आवेदनों को स्वीकृति दी जा चुकी है.
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में नेशनल पीपल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने नीति को अंगीकृत करके प्रांतीय कांग्रेसों को सौंपा था. प्रांतों में नीति लागू करने का फैसला प्रांतीय कांग्रेसों की स्थायी समितियों को खुद ही करना था.