चीन: रेलवे स्टेशन पर हमला, 27 मरे
बीजिंग | एजेंसी: चीन के युन्नान प्रांत के कुन्मिंग शहर के एक रेलवे स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 27 लोग मारे गए और 109 घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि यह एक सुनियोजित और सोचा समझा हिंसक आतंकवादी हमला था. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शहर के दक्षिणपूर्वी इलाके में स्थित कुन्मिंग रेलवे स्टेशन, दक्षिणपश्चिमी चीन का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है.
पुलिस ने बताया यह हमला चाकू चलाने वाले अज्ञात लोगों ने रात नौ बजे के आसपास किया है.
हमले का शिकार हुए एक व्यक्ति यांग हैफी ने बताया कि वह टिकट खरीद रहा था तभी लोगों का एक समूह स्टेशन पर आया और लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. उनमें से अधिकतर काले कपड़ों में थे.
यांग ने बताया, “मैंने देखा एक व्यक्ति लंबा चाकू लिए हुए सीधा मेरी ओर चला आ रहा है और मैं सबके साथ दूर भागा. जो लोग धीमे भाग रहे थे वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं.”
कुन्मिंग रेलवे स्टेशन ब्यूरो ने बताया कि हालांकि रेलगाड़ियों की आवाजाही इससे प्रभावित नहीं हुई है.