चीन: खदान ढहने से 1 मरा, 17 फंसे
बीजिंग | समाचार डेस्क: चीन के शान्डोंग प्रांत में शुक्रवार को जिप्सम खदान ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 17 अभी भी फंसे हुए हैं.
स्थानीय प्रशासन ने शनिवार को बताया कि शान्डोंग प्रांत के पिंगई काउंटी में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 8 बजे खदान ढह गई. इसमें 29 लोग काम कर रहे थे.
गौरतलब है कि शुक्रवार को छह लोगों को बचा लिया गया, जिसमें शनिवार सुबह एक खदानकर्मी को बचा निकाला गया. इस खदानकर्मी का पैर बोल्डर में फंसा हुआ था.
सकुशल बाहर निकाला गया खदानकर्मी गहन चिकित्सा कक्ष में है, जहां इसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
खदान ढहने से अंदर फंसे खदानकर्मियों को बाहर निकालने के लिए लगभग 700 बचावकर्मी काम में लगे हुए हैं.
बचावकर्मी खदान में अंदर फंसे हुए लोगों तक पहुंचने के लिए भारी उपकरणों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.