चीन: रोज 10 हजार नई कंपनियां
गुआंगझू | एजेंसी: चीन में हर दिन छोटे दर्जे की 10,000 नई कंपनियां खुल रही हैं. यह चीन सरकार के द्वारा छोटे उद्योगपतियों को प्रोत्साहित किये जाने का नतीजा है. शायद ही दुनिया में और कहीं पर इतनी नई कंपनिया रोज खुलती है. उल्लेखनीय है कि सारे दुनिया के बाजारों पर चीन की कंपनियों के उत्पाद छा गये हैं.
चीन के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी उप-मंत्री शिन गुओबिन ने शनिवार को कहा कि इनमें से अधिकांश उद्यम छोटे दर्जे के हैं.
मार्च से लेकर अगस्त के आखिर तक इकट्ठे किए गए आंकड़ों के मुताबिक चीन में इस दौरान कुल 60 लाख कंपनियों का पंजीकरण हुआ.
शिन ने कहा, “सरकार करों और शुल्कों में कटौती कर रही है और इस तरह वर्ष की पहली छमाही में छोटी कंपनियों को करीब 48.6 अरब युआन का फायदा हुआ है. जून के आखिर तक छोटे दर्जे की कंपनियों को दिए गए ऋण की कुल धनराशि 16200 खरब युआन है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की अपेक्षा 14.5 फीसदी अधिक है.”
शिन ने हालांकि यह भी स्वीकार किया कि आर्थिक संकट, उत्पादों की कीमतों में गिरावट, बढ़ रही लागत और अत्यधिक उत्पादन क्षमता की वजह से छोटे दर्जे की कंपनियां कहीं अधिक चुनौतियों का सामना कर रही हैं.