चीनी हेलीकॉप्टर पर भारत चुप
नई दिल्ली | संवाददाता: चीनी हेलीकाप्टर के भारतीय सीमा में घुसने को लेकर अब तक भारत सरकार का कोई बयान नहीं आया है. पड़ोसी देशों को उनकी सीमा में रहने की बात कहने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार इस मामले में क्या कुछ कर रही है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
गौरतलब है कि चीन का एक हेलीकॉप्टर वास्तविक नियंत्रण रेखा के भीतर करीब 30 किलोमीटर तक उत्तराखंड के जोशीमठ में घुसा था. यह घटना बीते शुक्रवार को सुबह 8.45 बजे हुई और चीनी हेलीकॉप्टर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के पोस्ट के ऊपर करीब 10 मिनट तक मंडराता रहा.
सूत्रों का कहना है कि आईटीबीपी पोस्ट के ऊपर चक्कर काटने के बाद चीनी हेलीकॉप्टर वापस लौट गया. बीते 30 अप्रैल को भी चीन ने उत्तराखंड में वायुसीमा का उल्लंघन किया था. ऐसे में इस बात को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा बनी हुई है कि नरेंद्र मोदी इस तरह के मामलों में क्या रुख अख्तियार करते हैं.