माओवादी ब्लास्ट में बच्चे की मौत
कांकेर | संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक विस्फोट में छोटे बच्चे की मौत हो गई.माना जा रहा है कि संदिग्ध माओवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिये विस्फोटक छुपा कर रखा था, जिसकी चपेट में एक स्कूली बच्चा आ गया. पुलिस का कहना है कि सुरक्षाबल के जवान अक्सर स्कूल के आसपास आ कर रुकते हैं, इसी को लक्ष्य कर माओवादियों ने विस्फोटक लगाया होगा.
पुलिस के अनुसार अंतागढ़ के कढईखोदरा गांव में एक स्कूल के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे, उसी समय दो बच्चे संदिग्ध माओवादियों द्वारा लगाये गये विस्फोटक की चपेट में आ गये. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि एक बच्चे सुमित की मौके पर ही मौत हो गई.
इसके अलावा कविता नामक दूसरी बच्ची इस विस्फोट में बुरी तरह से घायल हो गयी. घायल बच्ची को तत्काल अंतागढ़ अस्पताल लाया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
बस्तर के इलाके में माओवादियों द्वारा लगाये गये विस्फोटकों की चपेट में आम नागरिकों के आने और उनकी मौत की घटनाये लगातार बढ़ रही हैं. गरमी के दिनों में जंगल में जा कर महुआ चुनने और दूसरे वनोपज एकत्र करने वाले ग्रामीणों मे ऐसी घटनाओं के कारण भय का माहौल बना हुआ है.