सुधरेगी अर्थव्यवस्था-चिदंबरम
बेंगलुरू | एजेंसी: केंद्रीय वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि देश की कमजोर होती अर्थव्यवस्था में मौजूदा वित्त वर्ष के उत्तरार्ध में सुधार आएगा और अगले दो वर्षो में उच्च आर्थिक विकास का दौर लौटेगा.
एक बैंक के समारोह से अलग चिदंबरम ने कहा, “देश की अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्त वर्ष (2013-14) में दबाव से उबर जाएगी और इसमें पिछले वित्त वर्ष (2012-13) से अधिक वृद्धि दर की क्षमता मौजूद है.”
उन्होंने कहा कि सामान्य मानसून के परिणाम स्वरूप कृषि क्षेत्र में उच्च वृद्धि दर होगी और सेवा और निर्माण क्षेत्र में मांग बढ़ेगी. चिदंबरम ने उम्मीद जताई कि सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि की दर पिछले वित्त वर्ष (2012-13) की तुलना में बेहतर होगी. उस समय सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर पांच प्रतिशत और 2011-12 में 6.5 प्रतिशत थी.
वित्त मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष (2014-15) में वृद्धि दर छह-सात प्रतिशत और 2015-16 के वित्त वर्ष में आठ प्रतिशत होगी.