CAA के ख़िलाफ़ विरोध तेज़ होगा-चिदंबरम
नई दिल्ली | डेस्क : कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और तेज़ होगा. पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के पास आर्थिक मंदी को लेकर कोई नीति नहीं है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में आर्थिक मंदी से निपटने को लेकर कुछ नहीं कहा गया.
चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर अपना रुख फिर दोहराया है, जिससे विरोध प्रदर्शन और तेज होंगे.
Likewise, the government has obstinately reiterated its hard line position on CAA unmindful of the protests by students, youth and women in every state of India. The government's rejection of the democratic resistance will only intensify the protests.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 31, 2020
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ”राष्ट्रपति का अभिभाषण नए साल में सरकार का नीतिगत बयान होता है. मैं यह देखना चाहता था कि यह सरकार गंभीर आर्थिक मंदी से निपटने के लिए क्या इरादा रखती है? लेकिन मुझे इसमें कुछ नहीं मिला.”
उन्होंने कहा, ” सरकार ने सीएए पर कठोर रुख दोहराया कि वह युवाओं, महिलाओं के विरोध प्रदर्शन से बेपरवाह है.’ लोकतांत्रिक प्रतिरोध को सरकार द्वारा खारिज करने से विरोध प्रदर्शन तेज होंगे.’
पी चिदंबरम ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर और लद्दाख पर नीति को सरकार ने जिस तरह बयां किया, उससे साफ है कि उसने पिछले छह महीनों में कुछ नहीं सीखा और वह कश्मीर घाटी में 75 लाख लोगों के साथ अन्याय और अपमान बढ़ाने को प्रतिबद्ध है.”