छत्तीसगढ़रायपुर

पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने की मांग

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में पत्रकारों का हो रहे उत्पीड़न रोकने की मांग राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से की गई है. छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने बीते दिनों नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलकर राज्य में पत्रकारों के दमन के बारें में जानकारी दी.

छाया वर्मा ने राष्ट्रपति से कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों का एक तरफ माओवादी तथा दूसरी तरफ पुलिस उत्पीड़न करती है. उन्होंने राष्ट्रपति से राज्य शासन को निर्देशित करने की मांग की कि पत्रकारों का उत्पीड़न रोका जाये.

छाया वर्मा ने एडिटर्स गिल्ड द्वारा कराई गई जांच का हवाला देकर कहा कि इसमें बस्तर से लेकर रायपुर तक पत्रकारों के उत्पीड़न के मामलों को सही पाया गया है.

error: Content is protected !!