हरियाणा घोषणा पत्र : छत्तीसगढ़ के सिंहदेव का चलेगा जादू?
नई दिल्ली| डेस्कः हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने लगे हैं कि क्या छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का जादू, हरियाणा में काम आएगा?
असल में चारों राज्य में होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए, कांग्रेस पार्टी ने घोषणापत्र बनाने वाली मेनिफेस्टो कोऑर्डिनेशन कमेटी का प्रभारी, छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को बनाया गया है.
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र पर, टीएस सिंहदेव के पुराने अनुभव की छाप साफ-साफ नज़र आ रही है.
इस घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया गया है, जिसमें कांग्रेस ने हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की है.
लेकिन सवाल यही है कि क्या छत्तीसगढ़ में 2018 की तर्ज़ पर, टीएस सिंहदेव का जादू हरियाणा में भी चलेगा?
छत्तीसगढ़-हरियाणा के मेनिफेस्टो में समानता
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में साल 2018 में कांग्रेस ने 15 साल की भाजपा की सरकार को एकतरफा हराकर शानदार जीत दर्ज की थी.
उस समय छत्तीसगढ़ कांग्रेस की घोषणा पत्र समिति का ज़िम्मा टीएस सिंहदेव के पास था.
टीएस सिंहदेव ने राज्य भर में घूम-घूम कर और हर वर्ग की मदद से यह घोषणापत्र तैयार किया था.
माना जाता है कि छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को हराने के लिए तैयार तो बैठी ही थी, टीएस सिंहदेव के घोषणापत्र ने सरकार की विदाई में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये और बात है कि टीएस सिंहदेव ने जनता से जो वादा किया था उसे और टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाने का जो वादा कांग्रेस नेतृत्व ने किया था उसे भी, कांग्रेस पार्टी निभा नहीं पाई. अपार जीत हासिल कर के सत्ता में आई कांग्रेस पार्टी पांच साल में ही विदा हो गई.
हर वर्ग को लुभाने की कोशिश
हरियाणा कांग्रेस के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने हर वर्ग को लुभाने की भरपूर कोशिश की है.
इसमें महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गो, गरीबों और किसानों, सभी वर्गों का खास ख्याल रखा गया है.
कांग्रेस ने हरियाणा की जनता से सात बड़े वादे किए हैं.
कांग्रेस ने हर महीने महिलाओं को 2000 रुपये देने का वादा किया है. साथ ही गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने का वादा किया है.
बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को 6 हजार रुपए पेंशन देने का वादा किया है. साथ ही ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने का ऐलान किया है.
युवाओं के लिए 2 लाख खाली पदों पर भर्ती, 300 यूनिट फ्री बिजली और हरियाणा को नशा मुक्त करने का वादा भी कांग्रेस ने किया है.
कांग्रेस ने अपनी गांरटी कार्ड में यह भी कहा है कि राजस्थान की चिरंजीवी योजना की तर्ज पर 25 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज कराया जाएगा.
गरीब परिवारों को 100 गज के प्लॉट देने और किसानों के लिए कानूनी एमएसपी गारंटी सुनिश्चित करने का भी वादा कांग्रेस ने किया है.
खड़गे ने गिनाई सात गारंटियां
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा चुनाव को लेकर पार्टी की सात गारंटियां गिनाई हैं.
उन्होंने कहा कि हरियाणा की सत्ता में आने पर कांग्रेस पार्टी इन सभी गारंटियों को प्राथमिकता से पूरा करेगी.
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कांग्रेस की गारंटी को, सभी वर्गों की आकांक्षा पूरा करने वाला बड़ा कदम बताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी गारंटियों को पूरा किया जाएगा.