देहरादून से रिहा छत्तीसगढ़ की बाला
नई दिल्ली | संवाददाता: बंधक बनाकर रखी गई छत्तीसगढ़ की युवती को देहरादून से छुड़ाया गया है. छत्तीसगढ़ की एक युवती को उत्तराखंड के देहरादून में एक साइंटिस्ट के यहां बंधक बनाकर रखा गया था. बुधवार को मौका पाकर युवती ने 100 नंबर डायल करके पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने बंधक बनाकर रखी गई छत्तीसगढ़ की युवती को छुड़ाया.
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की 21 वर्षीया युवती को देहरादून के एक साइंटिस्ट अजय मलिक के सरकारी आवास में पिछले चार दिनों से बंधक बनाकर रखा गया था. पुलिस युवती को रिहा कराकर थाने ले आई है.
थाने में की जा रही पूछताछ में युवती ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली है तथा साल 2009 में उसे दिल्ली लाया गया था. जहां से उसे कई बार अलग-अलग शहरों में अलग-अलग लोगों को बेचा गया था.
पुलिस ने अभी तक साइंटिस्ट अजय मलिक को गिरफ्तार नहीं किया है.