छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़: नोटबंदी पर तकरार, हत्या

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो शराबी नोटबंदी पर बहस करके-करते मरने-मारने पर उतारू हो गये. उसके बाद हुई मारपीट में एक शराबी ने दूसरे शराबी को पीटकर हत्या कर दी. जबकि पुलिस का कहना है कि शराबी आपस में लेन-देन को लेकर बहसबाजी कर रहे थे. घटना सोमवार रात के 11 बजे की है.

रायपुर के बोरिया शराब दुकान के पास दो दिन पूर्व सेजबहार निवासी शिव ठाकुर घायल अवस्था में मिले थे. जिनकी अस्पताल में मौत हो गई थी. पुलिस को पूछताछ से पता चला कि शिव ठाकुर उस रात पिंटू नाम के दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहा था.

किसी बात पर बहस के बाद पिंटू ने पास पड़े लकड़ी के बत्ते से शिव ठाकुर पर कई वार किये. जिससे शिव घायल होकर गिर पड़ा था. शिव के शरीर पर कई दाग मिले हैं जो काफी मारपीट की पुष्टि करते हैं.

वहीं, आरोपी डूंडा निवासी पिंटू का कहना है कि उनके बीच में नोटबंदी को लेकर बहस बहस हुई. जिसमें शिव ने प्रधानमंत्री को अपशब्द कहें थे. इससे पिंटू को गुस्सा आ गया और उसने पास पड़े लकड़ी के बत्ते से उसके सिर पर कई वार कर दिये. इसके बाद पिंटू फरार हो गया.

पुलिस का कहना है कि आरोपी झूठ बोल रहा है. दोनों शराब पीने के आदी रहे हैं तथा उनके बीच लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था.

चश्मदीदों का कहना है कि दोनों अक्सर साथ में शराब पीते थे. उस दिन किसी बात पर उनके बीच बहस हो गई जो मारपीट में बदल गई.

error: Content is protected !!