बाल-बाल बचीं मंत्री रमशिला साहू
रायपुर | संवाददाता: धमतरी में आयोजित सामूहिक विवाह में पंडाल गिरने से राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशिला साहू बाल-बाल बच गईं.
इस विवाह कार्यक्रम में एक दुल्हन समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगरी में रविवार को साहू समाज ने राज्य सरकार के सहयोग से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन किया था, जिसमें 51 जोड़ों का विवाह होना था. इस आय़ोजन में भाग लेने के लिये मंत्री रामशिला साहू समेत कई सम्मानित लोग मंच पर विराजमान थे, उसी समय तेज आंधी आई.
तेज आंधी के कारण जोड़ों के सामने बनाये गये अग्निकुंड में एकबारगी आग लगने का खतरा पैदा हो गया था लेकिन इस बीच पूरा पंडाल धाराशाही हो गये और कई लोग उसमें दब गये. मंत्री श्रीमती साहू की गाड़ी के कांच भी इसमें टूट गये.
इस हादसे में तीन बच्चियों समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें नगरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया.