छत्तीसगढ़: गवाह सुरक्षा कानून बनेगा
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में जल्द ही गवाहों की सुरक्षा के लिये ‘गवाह सुरक्षा कानून’ बनेगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शनिवार को की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस को प्रकरणों में मजबूत साक्ष्य जुटाने और निष्पक्ष विवेचना के लिए और भी अधिक बेहतर संसाधन दिलाए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को यहां न्यायपालिका और कार्यपालिका के वरिष्ठ अधिकारियों की पहली राज्य स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए अपने उदबोधन में यह घोषणा की. न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से फरियादी को यह भरोसा होना चाहिए कि उसे न्याय मिलेगा और अपराधियों में यह संदेश जाना चाहिए कि उन्हें सजा अवश्य मिलेगी.
छत्तीसगढ़ के विधि एवं विधायी कार्य मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि आज तकनीक के युग में लोगों को न्याय दिलाने और अपराधिक मामलों की विवेचना में भी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल जरूरी है. मामलों की सुनवाई के दौरान पीड़ितों और गवाहों को मदद और सुरक्षा मुहैया कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपराधिक मामलों की पारदर्शी और मजबूत विवेचना के लिए राज्य सरकार पुलिस को पर्याप्त संसाधन मुहैया कराएगी.