विधवा विवाह को बढ़ावा देगा छत्तीसगढ़
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने समाज सुधार और सामाजिक परिवर्तन की दृष्टि से विधवा विवाह को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर हम 15 हजार रुपये के मान से राशि देते हैं.
योजना में अब विधवा महिलाओं की शादी का भी प्रावधान किया जा रहा है और प्रत्येक विधवा महिला के विवाह पर दोगुनी राशि यानी तीस हजार रुपये छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने सदस्यों को बताया कि समाज सुधार और सामाजिक परिवर्तन की भावना से राज्य सरकार ने विधवा विवाह को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है.
अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विधवा महिला से विवाह करने पर इस योजना में दी जाने वाली राशि 15,000 से बढ़ाकर दोगुना रुपये 30,000 की जाएगी. उन्होंने सदस्यों को यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की फुलवारी योजना की चर्चा आज पूरे देश में है.