रायपुर

छत्तीसगढ़ के सभी घरों में होगा शौचालय

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में वर्ष 2018 तक हर परिवारों के पास अपना शौचालय तथा पानी के नल का कनेक्शन होगा. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में वर्ष 2018 तक प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के लिए पेयजल हेतु नल कनेक्शन और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बुधवार को मंत्रालय में आयोजित नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को यह लक्ष्य दिया और उन्हें निर्देश दिए कि वर्ष 2018 तक प्रदेश के प्रत्येक शहर के हर जरूरतमंद परिवार के लिए नल कनेक्शन और शौचालय की सुविधा विकसित हो जाए.

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के डिजिटल भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल-कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के आसपास के इलाकों तथा कलेक्टोरेट, अस्पताल, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थलों में इंटरनेट कनेक्टीविटी बढ़ाने के लिए वाई-फाई सुविधा विकसित करने के भी निर्देश दिए.

error: Content is protected !!