बस्तर में वोटिंग 7 से 4
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान के बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी जबकि बाकी जगहों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. यह फैसला निर्वाचन कार्यालय में 27 जिलों के एसपी और आईजी की ली गई बैठक में किया गया.
बैठक में सभी जिलों में लोकसभा चुनाव के वोटिंग टाइम, सुरक्षा और अन्य इंतजाम को लेकर चर्चा की गई. बैठक में चुनाव की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया.
रायपुर में आयोजित बैठक में राज्य निर्वाचन आयोग ने बस्तर संभाग के चुनाव के लिए दो महत्वपूर्ण फैसले लिए. इस बैठक में फैसला लिया गया कि बस्तर के जगदलपुर जिले में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी, वहीं बस्तर के बाकि इलाकों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी.