छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 1 वार्ड में सिर्फ 13 मतदाता!

रायपुर | एजेंसी: कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड का बहिगांव पूरे प्रदेश में अलग तरह की अनूठी पंचायत का दर्जा रखती है.

इस गांव का एक वार्ड ऐसा है जहां सिर्फ दो मकान और 13 मतदाता हैं. यहां 4 फरवरी को चुनाव होने हैं. 1700 मतदाताओं वाले बहीगांव ग्राम पंचायत में कुल 20 वार्ड हैं. लेकिन इसी गांव का एक वार्ड ऐसा है, जहां सिर्फ दो मकान हैं और यहां मतदाताओं की संख्या सिर्फ 13 है.

पंच का चुनाव लड़ रही शारदा जैन ने बताया कि उसने 13 मतदाताओं के लिए 13 ही पम्पलेट छपवाए हैं और उन्हें सभी मतदाताओं को अपने परिवार में तीन सदस्यों को मिलाकर बांट चुकी है. उसका चुनावी खर्च भी इतना ही है.

error: Content is protected !!