छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: विक्रमादित्य की बेल खारिज

जशपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के जशपुर में सोमवार को मुख्य न्यायायिक दंड़ाधिकारी ने विक्रमादित्य जूदेव की जमानत याचिका खारिज कर दी है. उल्लेखनीय है कि जशपुर के एक स्कूल संचालक की हत्या के आरोप में भाजपा सांसद रणविजय सिंह जूदेव के भाई विक्रमादित्य जूदेव को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था.

बचाव पक्ष के वकीलों ने पुलिस के पास विक्रमादित्य के खिलाफ ठोस सबूत ना होने और दबाव में आकर मामला दर्ज किए जाने का तर्क देते हुए विक्रमादित्य को जमानत पर रिहा करने का निवेदन किया. सरकारी पक्ष के वकील ने जमानत का कड़ा विरोध किया. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने विक्रमादित्य की जमानत याचिका को खारिज कर दिया.

उल्लेखनीय है कि विक्रमादित्य सिंह जूदेव अप्रैल माह से फरार थे.

उन पर जशपुर के एक स्कूल संचालक बरमेश्वर गुप्ता की पिटाई करने तथा उन पर अपनी गाड़ी चढ़ा देने का आरोप है.

स्कूल संचालक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था जहां पर उनकी मौत हो गई थी.

पुलिस ने विक्रमादित्य सिंह जूदेव पर आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि विवाद जमीन के मामले को लेकर था.

error: Content is protected !!