छत्तीसगढ़ विधानसभ: विपक्ष का वॉकआउट
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस ने बहिर्गमन किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ठ होकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया.
कांग्रेसी विधायकों ने राज्य में चिकित्सकों की कमी का मामला उठाया था. विपक्ष ने राशनकार्ड को लेकर भी स्थगन की मांग की.
सदन में उस वक्त हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई जब पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल से विधानसभा अध्यक्ष मामले को लेकर खेद जताने को कहा गया. भूपेश बघेल के इंकार करने पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ.