धमकी से डरकर आत्महत्या…
कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक वृद्धा ने एकल बत्ती कनेक्शन का बिल 28 हजार आने पर आत्महत्या की कोशिश की है. महिला का आरोप है कि उसे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिल नहीं देने पर जेल भिजवा देने की धमकी दी थी. दरअसल कोरबा के मोतीसागर पारा निवासी 60 वर्षीय केवरा बाई एक छोटी सी झोपडी में अकेले रहती हैं. वह भीख मांग कर जीवन यापन करती हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर माह महिला को गुजारा के लिये निराश्रित पेंशन और राशन मिलता हैं. घर में बिजली का एक पंखा और एक बल्ब हैं. विद्युत विभाग ने महिला के घर पर एकल बत्ती कनेक्शन दिया है.
पिछले माह विद्युत विभाग ने केवरा बाई के घर 28 हजार रुपये का बिजली बिल भेज दिया. बिल को देखकर बुर्जुग बेसहारा केवरा बाई परेशान हो गयी. यही नहीं पीडिता का ये भी आरोप हैं कि विभाग के कर्मचारियों ने उसे बिल नहीं पटाने पर जेल तक भेजे जाने की धमकी दी जिसके कारण उसने जेल जाने से बेहतर मरना सोचकर जहर खा लिया.
केवरा बाई कोरबा के जिला अस्पताल में भर्ती है तथा अपना उपचार करा रही है. बताया जा रहा है कि केवरा बाई की हालत स्थिर है.
एकल बत्ती कनेक्शन का बिल 28 हजार आना अपने आप में आश्चर्य की बात है.