हमारी टीम संतुलित: जेहान
रायपुर | एजेंसी: श्रीलंका के कप्तान जेहान मुबारक ने शुक्रवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान व्यक्तिगत कारणों से चैंपियंस लीग के मैच नहीं खेलेंगे. इसके साथ ही श्रीलंका के ही तेज गेंदबाज लथिस मलिंगा भी मैच नहीं खेलेंगे.
मुबारक ने कहा कि उनकी टीम काफी संतुलित है. उनके पास 5-6 बल्लेबाज और 5-6 गेंदबाज हैं. टीम में मौजूद दमदार स्पिनर किसी भी टीम के बल्लेबाजों को दबाव में लाने में सक्षम हैं. टीम का मुख्य हथियार तेज गेंदबाज ही है. प्रसन्न और फरवेज महरूफ गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे.
मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा के नहीं होने के सवाल पर उनका कहना था कि मुंबई के पास और भी बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं. मुबारक ने कहा कि तिलकरत्ने दिलशान और लथिस मलिंगा का मैच नहीं खेलना टीम के लिए करारा झटका है.
मुबारक का कहना है कि मलिंगा के रहने से उनकी गेंदबाजी काफी मजबूत होती. उन्होंने कहा, “हमारे पास अभी भी बहुत अच्छे गेंदबाज हैं.” उन्होंने दिलशान के मैच नहीं खेलने को भी टीम के लिए करारा झटका बताया और कहा कि दोनों बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं. दोनों टीम में होते तो निश्चय ही टीम पर दबाव कम होता.
मुबारक ने कहा कि उनकी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.