छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: वन विभाग में फेरबदल

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने वन विभाग में 17 अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है. जिसके तहत नया रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के संचालक एसएस बजाज को व्यापमं का अध्यक्ष बनाया गया है तथा व्यापमं के अध्यक्ष के. सुब्रमण्यम को वन मुख्यालय में अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास योजना पदस्थ किया गया है.

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रदीप कुमार पंत को प्रशासन राजपत्रित एवं समन्वय के पद पर पदस्थ किया गया है. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आरके टम्टा को बजट एवं वित्त, अरुण कुमार द्विवेदी को राज्य औषधि बोर्ड के सीईओ, आरके गोवर्धन को छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम, पीवी नरसिम्हा राव को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक तथा पीसी पांडेय को अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी के पद पर पदस्थ किया गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अनूप श्रीवास्तव सीसीएफ बिलासपुर को कृषि विभाग के सचिव एवं गन्ना आयुक्त, जेएसीएस राव सीसीएफ कार्य एवं योजना रायपुर को कांकेर वृत्त का सीसीएफ, के. मुरुगन सचिव आदिम जाति विकास विभाग को प्रोजेक्ट डायरेक्टर उदंती टाइगर रिजर्व, एसएस बजाज संचालक नगर तथा ग्राम निवेश एवं उपाध्यक्ष नया रायपुर विकास प्राधिकरण को अध्यक्ष व्यापमं, आशीष भट्ट सीसीएफ एवं प्रोजेक्ट डाइरेक्टर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व को सचिव आदिमजाति विकास विभाग पर पदस्थ किया गया है.

वहीं, बी. आनंद बाबू सचिव ऊर्जा एवं आईटी को सीसीएफ बिलासपुर वृत्त, अरुण पांडेय सीसीएफ कांकेर को सीसीएफ रायपुर, ओपी यादव डाइरेक्टर एसआईआरडी को सचिव ऊर्जा एवं आईटी व बायोटेक्नॉलॉजी का अतिरिक्त प्रभार, शालिनी रैना सीईओ राज्य स्तरीय नोडल एजेंसी वाटरशेड मिशन को डाइरेक्टर एसआईआरडी तथा एके तिवारी सीएफ प्रशासन एवं समन्वय को विजिलेंस व लोक शिकायत निवारण के पद पर पदस्थ किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!