छत्तीसगढ़: पुलिस अधीक्षकों के तबादले
रायपुर | संवाददाता: लोक सुराज अभियान के बाद छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित पुलिस विभाग की तबादला सूची शुक्रवार को सुबह राजधानी से जारी हो गई है. इसके अनुसार राजनांदगांव के एसपी पी सुंदरराज को एसपी रायपुर एसआईबी के पद पर पदस्थ किया गया है. बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पाठक को सहायक पुलिस महानिरीक्षक रायपुर मुख्यालय में, सहायक पुलिस महानिरीक्षक नया रायपुर के अजय यादव को पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा बनाया गया है.
इसी तरह से पुलिस अधीक्षक कोडागांव जेएस वट्टी को सेनानी, 5वीं वाहिनी जगदलपुर बनाया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक, गुप्त वार्ता, नया रायपुर आरपी साय को सूरजपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. अमरेश मिश्रा कोरबा के पुलिस अधीक्षक को दुर्ग का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. एचआर मनहर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को सेनानी, 2री वाहिनी, बिलासपुर पदस्थ किया गया है.
दुर्ग के पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव को न्यायधानी बिलासपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. बीएस ध्रुव पुलिस अधीक्षक कोरिया को सेनानी, 3री वाहिनी, रायपुर के रूप में पदस्थ किया गया है. टी एक्का पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, राजनांदगांव को बेमेतरा का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. कांकेर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, यातायात, पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ किया गया है.
प्रशांत अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जांजगीर को राजनांदगांव का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. डी श्रवण पुलिस अधीक्षक सुकमा को कोरबा का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडे को पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है.
आईके इलेसेला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर को सुकमा का पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है. एसके सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा को कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोट किया गया है. अंबिकापुर के एसडीओपी आशुतोष सिंह को पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, बघेरा दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है.
जितेन्द्र शुक्ला सीएसपी अंबिकापुर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा बनाया गया है. बिलासपुर के सीएसपी मोहित गर्ग को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर के पद पर नियुक्त किया गया है. डॉ. अभिषेक पल्लव एसडीओपी, पिथौरा, महासमुंद को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा बनाया गया है.
इसी तरह से राज्य पुलिस सेवा के सुजीत कुमार को सेनानी, 13वीं वाहिनी, बांगो से पुलिस अधीक्षक कोरिया नियुक्त किया गया है. राज्य पुलिस सेवा के पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा, एमएल कोटवानी को पुलिस अधीक्षक कांकेर बनाया गया है.