छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 5 जिलों के कलेक्टर बदले गये

रायपुर | संवाददाता: रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ में पांच जिलों के कलेक्टर बदले हैं. छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों की नवीन पदस्थापनाएं की हैं. मंगलवार मंत्रालय से सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी नवीन पदस्थापनाएं आदेश के अनुसार सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी कलेक्टर बिलासपुर को आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पद पर पदस्थ किया है. इसी प्रकार रीना बाबा साहेब कंगाले कलेक्टर कोरबा को संचालक भौमिकी एवं खनिकर्म के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

अन्बलगन पी. संचालक, भौमिकी एवं खनिकर्म तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम को कलेक्टर बिलासपुर पदस्थ किया गया है. नरेन्द्र कुमार शुक्ला कलेक्टर बालोद को संचालक, समाज कल्याण के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, कृषि विपणन मंडी बोर्ड एवं प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

धनन्जय देवांगन कलेक्टर कोण्डागांव को कलेक्टर कबीरधाम के पद पर पदस्थ किया है. सी.आर. प्रसन्ना, संचालक समाज कल्याण, प्रबंध संचालक, कृषि विपणन मंडी बोर्ड एवं प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम को मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन पदस्थ करते हुए अपर विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

पी. दयानंद कलेक्टर कबीरधाम को कलेक्टर कोरबा पदस्थ किया है. राजेश सिंह राणा उप सचिव, उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय एवं मिशन डायरेक्टर, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को कलेक्टर बालोद के पद पर पदस्थ किया है. इसी प्रकार शिखा राजपूत तिवारी, उप सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को कलेक्टर कोण्डागांव पदस्थ किया है.

error: Content is protected !!