छत्तीसगढ़: ट्रेने प्रभावित रहेगी
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की कई ट्रेने इटारसी आरआरआई केबिन में आगजनी के कारण फिलहाल प्रभावित रहेगी. उल्लेखनीय है कि इटारसी आरआरआई केबिन में आग लगने के बाद चल रहे सुधार कार्य के कारण कई ट्रेने या तो रद्द कर दी गई हैं या परिवर्तित मार्ग से चल रहीं हैं. 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा. 21 व 23 जून को यह ट्रेन व्हाया बिलासपुर-शहडोल- अनुपपुर-कटनी-बीना के मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होगी. इसी तरह 22 को भोपाल से छूटने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस इसी परिवर्तित मार्ग से बिलासपुर पहुंचेगी और यहां से दुर्ग के लिए रवाना होगी. इन्हीं तारीखों में बिलासपुर से छुटने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस भी शहडोल-कटनी-बीना के मार्ग से चलेगी. 21 व 22 जून को इंदौर से छूटने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 22 जून को निजामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस इसी रेलमार्ग से आएंगी. इसके अलावा 22 जून को 12441 बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12107 एलटीटीई-लखनऊ एक्सप्रेस, 12107 एलटीटीई-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-कटनी-शहडोल के मार्ग से चलेंगी.
21 जून को रद्द ट्रेनें
– 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस
– 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस
– 59386 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवैली पैसेंजर
– 59385 इंदौर-छिंदवाड़ा पंचवैली पैसेंजर
– 14009 छिंदवाड़ा-दिल्ली सराय रोहिल्ला पातालकोट एक्सप्रेस
– 12807 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस
22 जून को रद्द ट्रेनें
– 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस
– 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
– 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस
– 59386 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवैली पैसेंजर
– 59385 इंदौर-छिंदवाड़ा पंचवैली पैसेंजर
– 14010 दिल्लीसराय रोहिल्ला – छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस
23 जून को रद्द रहने वाली ट्रेनें
– 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस
– 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
– 08243 बिलासपुर-कोठी एक्सप्रेस
– 59386 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवैली पैसेंजर
– 59385 इंदौर-छिंदवाड़ा पंचवैली पैसेंजर