छत्तीसगढ़: नहीं घटा टोल टैक्स!
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के रायपुर-भिलाई फोरलेन में अभी भी पूरा टोल टैक्स वसूला जा रहा है. उल्लेखनीय है कि सर्वोच्य न्यायालय ने 26 अगस्त को अपने आदेश में कहा था कि खराब मेनटेनेंस के कारण इस सड़क का टोल टैक्स आदा वसूला जाये. इसी के साथ सर्वोच्य न्यायलय ने अपने आदेश में कहा था कि टोल टैक्स वसूली के 12.50 करोड़ रुपयों का उपयोग सड़कों की मरम्मत के लिये किया जाये.
रायपुर-भिलाई फोरलेन में कुम्हारी तथा कोसनआला में दो टोल टैक्स प्लाजा है जहां पर सर्वोच्य न्यायालय के आदेश के बाद भी धड़ल्ले से पूरा टैक्स वसूला जा रहा है जबकि उन्हें आधा ही टोल टैक्स वसूलना है.
उल्लेखनीय है कि सर्वोच्य न्यायालय ने 26 अगस्त को इस फोरलेन का निर्माण करने वाली तथा मेनटेनेंस करने वाली डीएस वॉयकान कंस्ट्रक्शन कंपनी के घटिया निर्माण की वजह से यह फैसला सुनाया था.
बकौल ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष सुखदेव सिंह इस रायपुर-भिलाई फोरलेन से रोज 10 हजार के करीब गाड़िया गुजरती है.
सर्वोच्य न्यायालय ने छत्तीसगढ़ सरकार को सड़कों की हालत को लेकर जम कर फटकार लगाई थी. एक मामले की सुनवाई करते हुये सर्वोच्य न्यायालय ने कहा था कि राज्य में सड़कों की हालत खराब है, ऐसे में राज्य सरकार किस बात का टोल टैक्स वसूल रही है?