हावड़ा-अहमदाबाद बनी बर्निंग ट्रेन
तिल्दा | संवाददाता: तिल्दा में हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगी. रविवार को दोपहर के करीब 1.30 बजे जब हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस छत्तीसगढञ के तिल्दा पहुंची तो उसके ए 1 कोच से धुआं निकलता देखा गया. तिल्दा स्टेशन पर खड़ी एक माल गाड़ी के गार्ड ने इसकी सूचना वाकी-टाकी के माध्यम से हावड़ा-अहमदाबाद के गार्ड को इसकी सूचना दी.
गाड़ी में आग की खबर से यात्रियों में हड़कंप मच गया. बाद में पता चला कि ए 1 कोच में आग लगी है. आग को बुझाकर तिल्दा में इस कोच को बाकी के ट्रेन से अलग किया गया. इस कारण से हावड़ा-अहमदाबाद करीब 1.30 घंटे तक तिल्दा रेलवे स्टेशन पर रोकी गई.
रेलवे सूत्रों का कहना है कि जब यह ट्रेन बिलासपुर से चली थी तब ठीक थी. बताया जा रहा है कि गर्म होने के कारण कोच में आग लग गया था. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.