छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर मतदान
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान जारी है. सुबह से मतदान की रफ्तार तेज़ थी लेकिन सूरज चढ़ने और गरमी बढ़ने के साथ मतदान करने वालों की संख्या में कमी आई है.
आम चुनाव 2014 के तहत 17 अप्रेल को छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में वोट डाले जा रहे हैं. इन तीनों संसदीय क्षेत्रों मेंकुल छः हजार 114 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र मेंदो हजार 211, महासमुंद में एक हजार 937, एवं कांकेर में एक हजार 781 मुख्यमतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद संसदीयक्षेत्र के कुल 45 लाख 56 हजार मतदाता 17 अप्रेल को 50 उम्मीदवारों कीकिस्मत का फैसला करेंगे जिनमें पांच महिला प्रत्याशी शामिल है.
कांकेर संसदीय क्षेत्र के सिहावा, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा क्षेत्रों में सवेरेसात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि डौंडीलोहारा विधानसभाक्षेत्र में मतदान के लिए सवेरे सात बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित है. गुंडरदेही और संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्रों में प्रातःसात बजे से शाम छः बजे तक मतदान होगा.
राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी में शाम छःबजे तक मतदान होगा. जबकि निर्वाचन क्षेत्र के मोहला-मानपुर विधानसभाक्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे. महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सवेरे सात बजे सेदोपहर तीन बजे तक मतदान होगा, जबकि वहां के शेष विधानसभा क्षेत्रों में शाम छः बजे तक का समय मतदान के लिए निर्धारित किया गया है.
प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांवमें मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इस सीट से उनके बेटे अभिषेक सिंह चुनावी मैदान में हैं. उनके मुकाबले कांग्रेस केकमलेश्वर वर्मा को उतारा गया है. महासमुंद में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्वमुख्यमंत्री अजीत जोगी हैं, जहां उनके खिलाफ भाजपा के चंदूलाल साहू हैं. इस सीट पर भाजपा के चंदूलाल साहू के अलावा 10 और चंदू साहू मैदान में हैं. कांकेर में भाजपा विधायक विक्रम उसेंडी और कांग्रेस कीपूर्व विधायक फूलोदेवी नेताम के बीच मुकाबला है.