छत्तीसगढ़: 3 माओवादी गिरफ्तार
जगदलपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर एक वारंटी समेत तीन माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तारियों का यह सिलसिला पिछले सप्ताह भर से निरंतर जारी है.
बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं सुकमा एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि थाना गादीरास से प्रभारी मोहसिन खान, डीसी प्रवीण कुमार 195 वाहिनी सीआरपीएफ एवं कंपनी कमांडर बिसवाल 230 वाहिनी सीआरपीएफ के हमराह में संयुक्त पार्टी नक्सली प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ के लिए ग्राम पड़वारास, कोर्रा, भूसारास की ओर रवाना की गई थी.
सर्चिग के दौरान ग्राम पड़वारास में दबिश देकर 2 नक्सली विजय सोढरी एवं देवा सोढ़ी साकीनान पड़वारास थाना गादीरास को पकड़ा गया तथा इसी क्रम में भूसारास में दबिश देकर कुंजामी देवा साकिन भुसारास को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी मुनगा (कोर्रा) के पंचायत चुनाव मतदान केंद्र में घुसकर मतदान सामाग्री एवं मतपेटी लूटने, ग्राम माटेमरका के पास ट्रेक्टर आगजनी तथा मुरकी बाजार में मड़ियापारा निवासी मड़कामी माड़ा की हत्या में संलिप्त थे.