बिलासपुर

छत्तीसगढ़: 3 जज निलंबित

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में कार्य में गड़बड़ी की शिकायत पर प्रदेश के एक सत्र न्यायाधीश और दो न्यायिक दंडाधिकारियों को निलंबित कर जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रारंभिक जांच में शिकायत गंभीर होने पर निलंबन की कार्यवाही कर रजिस्ट्रार विजलेंस को शिकायत की जांच सौंपी गई है.

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने कार्य में गड़बड़ी की शिकायत पर सिविल जज प्रथम श्रेणी और सीजीएम कवर्धा संजय कुमार सोनी के खिलाफ रायगढ़ पदस्थापना के दौरान कदाचरण की शिकायत मिली थी. इसी तरह सिविल जज प्रथम श्रेणी रोहित सिंह तंवर और वर्तमान में नारायणपुर जिला कोंडागांव के खिलाफ मिली शिकायत को भी गंभीर माना है. इन्हें कोंडागांव में अटैच किया गया.

साथ ही चतुर्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर एवं वर्तमान में परिवार न्यायाधीश बस्तर-जगदलपुर प्रदीप कुमार सिंह की शिकायत पर उन्हें निलंबित कर जगदलपुर मुख्यालय अटैच कर दिया है. इन लोगों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.

error: Content is protected !!