छत्तीसगढ़ के 7 शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के 7 शिक्षकों को इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने जा रहा है. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के इन 7 शिक्षकों को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित करेंगे. इन शिक्षकों को 25-25 हजार रूपए की सम्मान राशि, चांदी का मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित इन शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. स्कूल शिक्षा और आदिम जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने भी चयनित शिक्षकों को बधाई दी है.
छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इस महीने की 5 तारीख को राष्ट्रपति भवन में शाम को आयोजित समारोह में देश भर के अनेक चयनित शिक्षकों को पुरस्कार प्रदान करेंगे.
राष्ट्रपति के हाथों छत्तीसगढ़ के जिन शिक्षकों सम्मानित किया जाएगा, उनमें भरत राम साव, प्रधान अध्यापक, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उडुदा, विकासखंड धरमजयगढ़ जिला रायगढ़, परसराम साहू प्रधान अध्यापक, शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुरूदडीह विकासखंड पाटन जिला दुर्ग, लेखराम वर्मा प्रधान अध्यापक शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय छुरिया जिला राजनांदगांव, अर्जुन सिंह तारम, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोरकापार जिला बालोद, रमेश कुमार श्रीवास्तव व्याख्याता शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद, ऋषभ कुमार जैन उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव और तुलसी देवी तिवारी उच्च श्रेणी शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय तोरवा बिलासपुर शामिल हैं.