सरगुजा

छत्तीसगढ़: सरगुजा में ठंड बढ़ी

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में ठंड बढ़ती जा रही है. सरगुजा के पठारी इलाकों में लोगों ने ठंड से बचने के लिये अलाव जलाने शुरु कर दिये हैं. उत्तरी हवाओं ने सरगुजा में अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है.

अंबिकापुर का रात का तापमान जहां 13-14 डिग्री रहा करता था वो अब 9.6 डिग्री पर आ गया है. मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय की ओर से आने वाली हवाओं के कारण सरगुजा का तापमान कम हो रहा है.

वैसे भी सरगुजा में ठंड ज्यादा पड़ती है. जानकारों का मानना है कि नवंबर के अंत तक यहां अच्छी-खासी ठंड पड़ेगी.

अब ठंड बढ़ने के कारण लोग शाम के वक्त गर्म कपड़े पहनकर निकल रहें हैं. रात के समय घरों में अलाव जलने शुरु हो गये हैं.

इसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि गर्म कपड़ों का व्यसाय बढ़ने लगेगा.

रायपुर मौसम विज्ञान कार्यालय के अनुसार आगामी तीन दिनों तक सरगुजा के अंबिकापुर, बलरामपुर, कोरिया, जशपुर तथा सूरजपुर में मौसम खुश्क रहेगा.

error: Content is protected !!