इनाम का झांसा देकर ठगी
अंबिकापुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में इनाम का झांसा देकर 30 वर्षीया शिक्षिका से दस हजार रुपये ठग लिये गये हैं. दस हजार देने के बाद शिक्षिका सतर्क हो गई थी वर्ना उसे और 18 हजार रुपये की चपत लग जाती.
निजी स्कूल में काम करने वाली शिक्षिका के पास 18 जुलाई को फोन आया कि उसे आइडिया कांटेस्ट में भाग लेने के कारण दो लाख रुपये तथा पल्सर बाइक इनाम में मिलने वाली है. परन्तु इनाम देने के पहले उससे दस हजार रुपये इनकम टैक्स के नाम पर एक बैंक अकाउंट में जमा करा लिये गये. युवती ने इनाम पाने के लिये 19 जुलाई को बताये गये बैंक खाते में दस हजार छः सौ रुपये जमा करवाये.
20 जुलाई को शिक्षिका को फिर से फोन करके कहा गया कि वह इनकम टैक्स के नये नियमों के तहत और रुपये बैंक में जमा करवाये. शिक्षिका की मां जेल में कर्मचारी है. जब शिक्षिका ने अपनी मां को सारी बताई तो मामले का खुलासा हुआ.
शिक्षिका ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस बैंक अकाउंट नंबर तथा मोबहाइल फोन के नंबर के आधार पर तहकीकात कर रही है.