बलरामपुरसरगुजा

छत्तीसगढ़: हाथी का फोटो लेने जान गंवाई

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में हाथियों का फोटो लेने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. घटना रविवार के दिन के समय का है. बलरामपुर-चांदो मार्ग में बसकेपी के जंगल में 11 हाथियों का दल आया हुआ था. इस इलाके में करीब 10 सालों बाद हाथियों का दल आया था. जिसे देखने के लिये भीड लग गई थी.

इस बीच मेडिकल स्टोर के संचालक 30 वर्षीय नसीम खान अपने बहनोई सब्बीर खान के साथ पहुंचे. नसीम खान हाथियों का फोटो लेने के लिये उनके निकट पहुंच गये. इससे गुस्साये एक हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर उछाल दिया. जिससे नसीम खान पेड़ से टकरा गये.

पेड़ से टकरा जाने के कारण नसीम खान के कमर तथा सीने में चोट आई. नसीम खान को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर बलरामपुर के वनमंडलाधिकारी बीपी सिंह मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने गांव वालों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी.

error: Content is protected !!