छत्तीसगढ़: करंट से हथिनी-बच्चे की मौत
अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक हथिनी तथा उसके बच्चें की करंट से मौत हो गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उन्हें करंट से मारा गया है. घटना सरगुजा के सूरजपुर के बगड़ा गांव की है.
इसके बाद से इलाकें में 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
घटना की सूचना मिलने पर प्रतापपुर वन अमला मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है.
पिछले कुछ सालों में छत्तीसगढ़ में हाथियों और मनुष्यों के बीच का संघर्ष बढ़ा है और इस संघर्ष में लगातार मनुष्य और हाथी मारे जा रहे हैं. जिनकी संख्या सैकड़ों में है. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन इलाकों को प्रोजेक्ट एलिफेंट में शामिल किया था, उन्हीं इलाकों में कोल ब्लॉक दे दिये गये है. कोल खनन के इस लोभ के कारण हाथी लगातार अपने इलाके से विस्थापित हो कर एक जंगल से दूसरे जंगल तक भागते फिर रहे हैं.