सरगुजासूरजपुर

सूरजपुर: गृह मंत्री ने ध्वजारोहण किया

सूरजपुर | संवाददाता: सरगुजा के सूरजपुर जिले में राज्य के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली. गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2016 के मुख्य अतिथि छत्तीगसढ़ शासन के गृह मंत्री रामसेवक पैंकरा ने प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोडे़.

इसके बाद परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानो ने तीन चक्र में हर्ष फायर किया गया. परेड कमांडर प्रशिक्षु डी.एस.पी. आकाश मरकाम, सिटी कोतवाली सूरजपुर एवं परेड के उप कमाण्डर रक्षित निरीक्षक सतीश धुर्वे, रक्षित केन्द्र सूरजपुर तथा परेड में भाग लेने वाले प्लाटून सीनियर वर्ग सबसे पहले छ0ग0 शस्त्र बल 10 वीं वाहिनी सिलफिली प्लाटुन कमाण्डर एन.के. सिह भदोरिया, जिला पुलिस बल पु़रुष प्रशिक्षु उपनिरीक्षक भूषण चंद्राकर पुलिस थाना प्रेमनगर, जिला महिला बल के कमाण्डर प्रशिक्षु उपनिरीक्षक नारेन्द्र साहू पुलिस थाना सूरजपुर, नगर सेना पुरुष प्रशिक्षु उपनिरीक्षक विनय कुमार पुलिस थाना चंदोरा, नगर सेना महिला प्रशिक्षु उपनिरीक्षक उमाशंकर राठौर पुलिस थाना जयनगर, जुनियर वर्ग के प्लाटुन एन.सी.सी. में अनुपम कुमार तिवारी शा. बालक उ.मा.वि. सूरजपुर, गर्ल्स गाइड में कु.ज्योति सिंह शा. कन्या उ.मा.वि.सूरजपुर, बालक स्काउट में देवेन्द्र कुमार सोनवानी जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, बालक स्काउट में संजय सिंह, शा.बा.उ.मा.वि. सूरजपुर, जवाहर नवोदय स्काउट व, जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई परेड में शामिल सशस्त्रधारी जवानो एवं छात्र-छात्राओं ने तीनो-तीन में आकर्षक मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच से गुजरे.

error: Content is protected !!