छत्तीसगढ़

बस्तर में बनेगा सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर में 200 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बनाया जायेगा. इसकी घोषणा शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने की. उन्होंने बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की 21वीं बैठक में कहा कि एनएमडीसी के सहयोग से बस्तर अंचल के लिए 200 बिस्तरों का एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल जल्द बनवाया जाएगा.

इसके अलावा गृह विभाग द्वारा भी 18 करोड़ रूपए की लागत से एक अन्य सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम के सहयोग से बस्तर जिले में 200 बिस्तरों का अत्याधुनिक सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल बनवाने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर अंचल में किसानों की आर्थिक बेहतरी के लिए उन्हें व्यावसायिक वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

बस्तर के लिये अन्य घोषणायें-
एक हजार से ज्यादा किसानों के असाध्य सिंचाई पम्पों को बिजली देने 7.40 करोड़ रूपए मंजूर.
तीन सौ नई ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 51 करोड़ रूपए.
लाल पानी से प्रभावित 32 गांवों में सामूहिक नल-जल योजनाओं के लिए 42.73 करोड़ रूपए.
प्राधिकरण क्षेत्र के तीन सौ आदिवासी युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने 4.56 करोड़ रूपए.

error: Content is protected !!