छत्तीसगढ़रायपुर

5वीं-8वीं में फेल होने पर मिलेगा दोबारा मौका

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने 5वीं और 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा की तरह होगी लेकिन इसे बोर्ड न कहते हुए केन्द्रीयकृत कहा जाएगा. हालांकि इस बदले नियम के बाद भी किसी भी विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जाएगा.

अगर विद्यार्थी फेल होता है तो उसे पूरक देनी होगी. लेकिन अगली कक्षा में जाने से रोका नहीं जाएगा. यह बदलाव इस शिक्षण सत्र 2024-25 से लागू होगा. इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है.

इस केन्द्रीयकृत परीक्षा के लिए विद्यार्थियों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. दोनों परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी.

इसके लिए समय सरिणी बाद में लोक शिक्षक संचालनालय द्वारा जारी की जाएगी.

प्रश्न पत्र विषय विशेषज्ञों द्वारा ही तैयार किए जाएंगे.

थाने में रखे जाएंगे प्रश्न पत्र

इस परीक्षा के लिए दूसरे स्कूल से केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे.

इतना ही नहीं प्रश्न पत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे 10वीं और 12वीं परीक्षा की भांति समीप के थाने में रखा जाएगा.

परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए अलग से केन्द्र बनाए जाएंगे.

मूल्यांकन का काम संकुल के शिक्षकों से कराया जाएगा. वहीं मूल्यांकन 5वीं और 8वीं पढ़ाने वाले शिक्षक ही करेंगे.

इसी तरह कक्षा चौथी और 7वीं वार्षिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन अन्य स्कूलों में कराया जाएगा.

error: Content is protected !!