छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबस्तर

क्या जज भी नक्सल समर्थक हैं- सोनी सोरी

दंतेवाड़ा | समाचार डेस्क: आम आदमी पार्टी की नेत्री सोनी सोरी ने तंज कसते हुये पूछा है क्या सुप्रीम कोर्ट के जज भी नक्सली समर्थक हैं. उन्होंने ताड़मेटला आगजनी मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के उस बात का उल्लेख करते हुये यह बात कही, जिसमें बस्तर में शांति के लिये नक्सलियों से वार्ता करने के बारें में जिक्र किया गया था.

‘आप’ नेत्री सोनी सोरी ने शनिवार को दंतेवाड़ा में मीडिया से बात करते हुये कहा कि मैंने भी ऐसी ही पहल की थी तो मुझे नक्सली समर्थक कहा गया था.

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि कल्लूरी बस्तर में फर्जी एनकाउंटर करवा रहें हैं तथा आदिवासियों से समर्पण करवा रहें हैं.

शनिवार को ‘आप’ की नेत्री सोनी सोरी और लिंगा सोरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि सुकमा के चार गांव में आगजनी और हत्या की जांच रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि पुलिस ने घरों को जलाया था. तब इसका वीडियो बनाने के आरोप में लिंगा सोरी को पुलिस प्रताड़ना झेलना पड़ा था.

सोनी सोरी ने कहा कि पुलिस नक्सलियों के बड़े लीडरों की गिरफ्तारी कर नहीं पा रही है और बड़े नक्सली नेताओं के गनमैन को पकड़कर वाह-वाही लूट रही है.

error: Content is protected !!