छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: सोनी सोरी अनशन पर

रायपुर | समाचार डेस्क: सोनी सोरी राजधानी रायपुर में शनिवार से आमरण अनशन करेगी. सोनी सोरी को पिछले तीन दिनों से सुकमा के गोमपड़ा गांव जाने नहीं दिया जा रहा है जहां पर आदिवासी युवती का कथित तौर पर रेप कर हत्या कर दी गई है.

आम आदमी पार्टी ने मृत युवती का पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुये छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की है. उल्लेखनीय है कि सोनी सोरी आम आदमी पार्टी की नेता हैं.

गुरुवार को पूर्व जज प्रभाकर ग्वाल तथा सोनी सोरी आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं सहित कोंटा में रुके रहे पर पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को गोमपड़ा गांव जाने की इजाजत नहीं दी.

गांधीवादी कार्यकर्ता हिमांशु कुमार के अनुसार पुलिस ने कोंटा रेस्ट हाउस में सलवा-जुडुम के पूर्व कार्यकर्ताओं को भेजक उन्हें आतंकित करने का प्रयास किया.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि सोनी सोरी के साथ धक्का-मुक्की की गई. बताया जा रहा है कि सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने सोनी सोरी से मिलने से इंकार कर दिया.

सोनी सोरी पिछले तीन दिनों से इस मुद्दे पर भूख हड़ताल पर है.

error: Content is protected !!