छत्तीसगढ़ देगा 240 MT कोयला
नई दिल्ली | विशेष संवाददाता: छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश में कोयले की जरूरत का पांचवा हिस्सा देगा. इस बात की जानकारी कोल इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस. भट्टाचार्य ने दी है.
साल 2019-20 में देश में कोयले की मांग 1200 मिलियन टन के आसपास रहने की संभावना है जिसमें से छत्तीसगढ़ के बिलापुर मुख्यालय वाला साऊथ इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड 240 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करेगी. वहीं, संबलपुर की महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड 250 मिलियन टन का उत्पादन करेंगी.
कोयला क्षेत्र के खनन में महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने वर्ष 2019-20 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने के खाके और नीति की जानकारी दी है. 2019-20 में देश में कोयले की मांग 1200 मिलिटन टन के आसपास रहने का अनुमान है.
इस प्रकार 7 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल करने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड एक अरब टन उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास करेगी, जिसमें से चयन की गई परियोजनाएं 908 मिलिटन टन का योगदान दे सकेंगी.