छत्तीसगढ़: एसडीएम सिसोदिया सेवानिवृत
बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बिल्हा एसडीएम अर्जुन सिंह सिसोदिया 31 अक्टूबर को अपने पद से सेवानिवृत हो गये. उल्लेखनीय है कि बिल्हा के कांग्रेसी नेता राजेन्द्र तिवारी के आत्मदाह के बाद एसडीएम अर्जुन सिंह सिसोदिया को निलंबित करने की मांग उठी थी. आंदोलन के दौरान यह खबर आई कि एसडीएम अर्जुन सिंह सिसोदिया को निलंबित कर दिया गया है.
इस मामले में बिल्हा के विधायक सियाराम कौशिक ने आरोप लगाया था कि एक कानूनी मामले में एसडीएम राजेंद्र तिवारी को प्रताड़ित कर रहे थे. विधायक का कहना है कि पीड़ित राजेंद्र तिवारी एसडीएम के समक्ष जमानत के लिये गये थे. लेकिन एसडीएम ने 50 हज़ार रुपये की कथित रिश्वत की मांग की. जिसके बाद राजेंद्र तिवारी को आत्मदाह के लिये मजबूर होना पड़ा.
हालांकि एसडीएम ने इस तरह के सारे आरोपों से इंकार किया था. उनका कहना था कि उन्हें इस तरह की किसी बात की जानकारी नहीं है. पिछले सोमवार को एसडीएम अर्जुन सिंह सिसोदिया को उनके पद से हटा दिया गया था. उनके स्थान पर एसपी वैद्य को चार्ज दिया गया था.