छत्तीसगढ़: आंधी-तूफान से घर उजड़े
अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में तेज बारिश तथा तूफान ने कहर ढाया है. इससे भटगांव तथा जशपुर में कई घर उजड़ गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार भटगांव के प्रतापपुर विकासखंड के एक गांव बंशीपुर में शुक्रवार दोपहर आई तेज अंधड़ ने दर्जनों घर उजाड़ दिये हैं.
कई पेड़ गिर गये हैं जिससे बिजली व्यवस्ता चरमरा गई है. बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक तेज बारिश होती रही. बंशीपुर में 100 उपर घरों के छप्पर उड़ गये हैं. बारिश से पेड़ गिरने से एक भैंस भी दब गई थी जिसे ग्रामीणों ने मिलकर निकाला.
उधर जशपुर में करीब 15 मिनट तक तेज बारिश हुई. बारिश के साथ तेज हवा भी चली. जिससे जशपुर से 3 किमी दूर स्थित घोलेंग के डुमरटोली में तेज हवाओं से प्रकाश तिर्की, जगदीश राम, विरेन्द्र राम और शशि भूषण का घर क्षतिग्रस्त हो गया.
घर के उजड़ने से पीड़ितों के सामने सिर छुपाने की समस्या आ खड़ी हुई है.