छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: नमक घोटाले की बू

नई दिल्ली | विशेष संवाददाता: छत्तीसगढ़ के नॉन में हुए घोटाले के बाद यहां एक और घोटाले की बू आ रही है. पीडीएस के तहत हर माह बीपीएल परिवारों को दिए जाने वाले आयोडीन युक्त अमृत नमक के 70 प्रतिशत सैंपल फेल होने का मामला सामने आया है.

अमर उजाला, दिल्ली के मुताबिक नान घोटाले की कार्रवाही के बाद एसीबी की टीम ने प्रदेश भर से नमक के कुल 183 सैंपल एकत्र कर इनकी जांच करवाई. यह सैंपल ड्रग एंव फूड कंट्रोल अधिकारियों की मदद से लिए गए.

छत्तीसगढ़ की कालाबाड़ी लैब में जांच के बाद 183 में से 126 सैंपल फेल पाए गए. कुल 70 प्रतिशत सैंपल फेल पाए गए. अब एसीबी इस मामले में कार्रवाही की तैयारी में है. वहीं फूड एंव कट्रोल विभाग ने नमक के नमूनों के फेल होने की जानकारी न होने की बात कही है.

उल्लेखनीय है कि लोगों को देने से पहले हर बार नमक के नमूनों को की जांच की जाती है. पहले भी कई सैंपल फेल हुए हैं जिसकी रिपोर्ट नागरिक आपूर्ति निगम को दी गई लेकिन कोई कार्रवाही नहीं हुई. अब इस पर एसीबी ने इसको लेकर एक्‍शन लिया है.

हर साल करोड़ों होते हैं खर्च
छत्तीसगढ़ के बीपीएल परिवारों को कुपोषण से बचाने के लिए राज्य सरकार पीडीएस के तहत हर माह मुफ्त में दो किलो आयोडीन युक्त अमृत नमक देती है. सरकार की इस योजना पर सालाना करीब 90 करोड़ खर्च होते हैं.

error: Content is protected !!