कमाई में नेताम, पढ़ाई में छाया आगे
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा के भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम कमाई के मामले में तो कांग्रेस उम्मीदवार छाया वर्मा से आगे हैं, लेकिन पढ़ाई के मामले में पीछे हैं.
दोनों नेताओं द्वारा दायर शपथपत्र के मुताबिक, नेताम की संपत्ति 32,190,000 रुपये है, तो वर्मा की संपत्ति 14,473,000 रुपये है.
लेकिन शिक्षा के मामले में छाया वर्मा स्नातक हैं, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री नेताम 11वीं पास हैं.
नेताम ने 1980 में 11वीं की परीक्षा पास की थी, तो छाया ने 1982 में बिलासपुर के तखतपुर से बीए किया है. नेताम के पास 315 बोर की रायफल, रिवाल्वर के साथ ही 12 बोर की बंदूक भी है. साथ ही उनकी पत्नी के नाम पर 25 बोर का पिस्तौल है. जबकि वर्मा के पास कोई हथियार नहीं है.
वर्मा के पास 12 तोला सोने के गहने, एक किलोग्राम चांदी, उनके पति के पास पांच तोला सोना है. वहीं नेताम के पास 4.5 तोला सोने के गहने और छह सौ ग्राम चांदी है. उनकी पत्नी के पास 8.5 तोला सोने के गहने और एक किलोग्राम चांदी है.
कांग्रेस से राज्यसभा प्रत्याशी छाया वर्मा के पास स्वयं के नाम जमीन नहीं है. लेकिन उनके पति के नाम से 13 एकड़ कृषि भूमि, 1200 वर्गफुट और 2100 वर्गफुट का मकान है. जबकि नेताम के नाम से आठ एकड़ जमीन और उनकी पत्नी के नाम 34 एकड़ कृषि भूमि और 1.70 एकड़ गैर कृषि भूमि अलग-अलग जिलों में है.